आगरा लाईव न्यूज। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एस.एन. मेडिकल कॉलेज) के ईएनटी विभाग में डॉक्टरों की टीम ने एक अनोखा ऑपरेशन कर मरीज को नई जिंदगी दी। मरीज को सांस लेने में गंभीर दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने जांच में पाया कि बढ़े हुए थायरॉइड ग्लैंड की वजह से उसकी सांस नली पर दबाव पड़ रहा था।थायरॉइड ग्लैंड बना परेशानी की वजहईएनटी विभाग के डॉ. अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, और जांच में पता चला कि थायरॉइड ग्लैंड अत्यधिक बड़ा हो चुका था। यह ग्लैंड करीब 1 किलो का हो गया था, जिससे मरीज की सांस नली दब रही थी और उसे सामान्य रूप से सांस लेने में मुश्किल हो रही थी।डॉक्टरों की टीम ने किया सफल ऑपरेशन।
डॉ. अखिल प्रताप सिंह और उनकी टीम ने तुरंत सर्जरी का फैसला लिया और जटिल ऑपरेशन कर 1 किलो के थायरॉइड ग्लैंड को सफलतापूर्वक हटा दिया। ऑपरेशन के बाद मरीज को राहत मिली और अब वह सामान्य रूप से सांस ले पा रही है। मरीज को सफल उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।परिजनों में खुशी, डॉक्टरों का जताया आभार मरीज के स्वस्थ होने के बाद उसके परिजनों ने एस.एन. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है और डॉक्टरों की तत्परता से मरीज को नई जिंदगी मिली है। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने की सराहनाएस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में किए जा रहे उन्नत ऑपरेशन से आगरा और आसपास के मरीजों को लाभ मिल रहा है। ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने भी कहा कि इस तरह के ऑपरेशन विभाग में होते रहते हैं और उनकी टीम मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए तत्पर है।
संवाददाता राशिद हुसैन की रिपोर्ट