पुलिस की तत्परता से बची राहगीर की जान, UP-112 टीम ने दिया जीवनदायी सीपीआर

0

आगरा लाईव न्यूज। उत्तर प्रदेश पुलिस की आपातकालीन सेवा UP-112 ने एक बार फिर अपने कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए संकट में फंसे एक व्यक्ति की जान बचाई। घटना शनिवार प्रातः 06:29 बजे की है, जब आगरा जनपद में पीआरवी-0018 अपनी निर्धारित ड्यूटी पर सिकंदरा मंडी चौराहे पर तैनात थी। इसी दौरान एक राहगीर अचानक सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद पीआरवी टीम, जिसमें कमांडर मुख्य आरक्षी संदीप कुमार, चालक मनोज गौतम और महिला आरक्षी गीता शामिल थीं, ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल त्वरित कार्रवाई की।

पुलिसकर्मियों ने बिना किसी विलंब के व्यक्ति को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देना प्रारंभ किया और लगातार प्रयास कर उसे होश में लाने की कोशिश की। प्राथमिक उपचार के पश्चात, व्यक्ति को तुरंत पीआरवी वाहन के माध्यम से नीलकंठ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे आवश्यक उपचार प्रदान किया। इसके साथ ही, पुलिस टीम ने थाना सिकंदरा को भी घटना की जानकारी देकर आगे की आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की।

इस मानवीय कार्य को देखकर मौके पर उपस्थित नागरिकों ने पुलिस टीम की तत्परता, संवेदनशीलता और कर्तव्यपरायणता की भूरी-भूरी प्रशंसा की। स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस की सतर्कता और सेवा भाव के कारण ही व्यक्ति की जान बच सकी। आगरा पुलिस ने पुनः यह साबित किया कि वह न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि संकट की घड़ी में हर नागरिक की सुरक्षा और सहायता के लिए भी सदैव तत्पर रहती है।

क्राइम रिपोर्टर बृजमोहन निगम कि रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here