आगरा लाईव न्यूज। पिनाहट कस्बे में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। रसोई के बर्तन और इंडक्शन बेचने के बहाने आए दो युवकों ने एक महिला से 14 हजार रुपये लूट लिए और भीड़भरी गलियों से फरार हो गए। लूट की यह घटना थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला मार में हुई, जिससे पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। सूत्रों के अनुसार, दो युवक फेरीवाले बनकर महिला के घर पहुंचे और बर्तन दिखाने के बहाने उससे बातचीत करने लगे। जैसे ही महिला ने पैसे निकाले, लुटेरों ने झपट्टा मारकर पूरे 14 हजार रुपये छीन लिए और तेजी से भाग निकले। दिनदहाड़े हुई इस घटना से कस्बे के लोग सहमे हुए हैं, क्योंकि लुटेरे बिना किसी डर के खुलेआम लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना पिनाहट पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस तरह की बढ़ती घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने भी कस्बे में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध फेरीवालों की जांच करने का आश्वासन दिया है।