एस.एन. मेडिकल कॉलेज में मेडिकल ऑफिसर्स के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

0

आगरा लाईव न्यूज। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम (एनवीएचसीपी) के अंतर्गत तीन दिवसीय मेडिकल ऑफिसर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 24 मार्च से 26 मार्च तक चलेगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए मेडिकल ऑफिसर्स भाग ले रहे हैं। हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। इसका उद्देश्य मेडिकल ऑफिसर्स को हेपेटाइटिस के निदान, उपचार और देखभाल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करना है, जिससे मरीजों को निशुल्क जांच और उपचार की सुविधा मिल सके।इस कार्यक्रम का शुभारंभ 25 मार्च को प्रधानाचार्य प्रो. प्रशांत गुप्ता, प्रो. टी.पी. सिंह (एचओडी मेडिसिन/उप प्रधानाचार्य) और प्रो. बलवीर सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर शाहजहांपुर, औरैया, हाथरस, गौतम बुद्ध नगर, कासगंज सहित विभिन्न जिलों से आए मेडिकल ऑफिसर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नोडल ऑफिसर डॉ. सूर्य कमल वर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर, इंचार्ज जीआई यूनिट), डॉ. अजीत चाहर (एसोसिएट प्रोफेसर), प्रो. प्रशांत प्रकाश, डॉ. आरती अग्रवाल (नोडल एसआरएल लैब, एनवीएचसीपी), डॉ. राघव सिंघल (सह-नोडल, एनवीएचसीपी), प्रो. ए.के. निगम, डॉ. नीतू चौहान, प्रो. ए.के. सिंह, डॉ. नेहा आज़ाद, डॉ. अपराजिता गोयल आदि ने किया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जूनियर रेजिडेंट डॉ. असरा, डॉ. अनुकूल, डॉ. सौरभ त्रिपाठी, प्रोग्राम मेडिकल ऑफिसर डॉ. चेतन शर्मा और डी.ई.ओ. संदीप कुमार उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने हेपेटाइटिस से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here