मौत की रफ्तार—चेकिंग से बचने को दौड़ी कार ने रौंद डाले सात लोग, पांच की मौत, दो गंभीर

0
Oplus_131072

शादी से पहले उठ गई युवक की अर्थी, दिल्ली की महिला से आज होनी थी कोर्ट मैरिज

आगरा। शुक्रवार रात न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगला बूढ़ी में ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने पूरे शहर को दहला दिया। पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए फर्राटा भरी टाटा नेक्सॉन कार ने सड़क पर चल रहे सात लोगों को रौंद डाला। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। तेज रफ्तार और शराब के नशे में चूर चालक की इस लापरवाही ने पांच घरों के चिराग बुझा दिए। हादसा रात करीब साढ़े आठ बजे नगला बूढ़ी पुलिया स्थित देसी शराब के ठेके के पास हुआ। बताया गया कि पुलिस ने वहां नशे में धुत चालकों की चेकिंग शुरू की थी। इसी दौरान दयालबाग से खंदारी की ओर जा रही टाटा नेक्सॉन कार चालक ने पुलिस को देखकर रफ्तार बढ़ा दी और अनियंत्रित होकर सात लोगों को कुचल दिया।

Oplus_131072

शादी से पहले मौत से मिले कृष — कोर्ट मैरिज के दिन उठा जनाजा

मरने वालों में कृष, बबली, कमल, भानु प्रताप मिश्रा और बंटेश शामिल हैं। इनमें कृष की शनिवार को दिल्ली की रहने वाली महिला से कोर्ट मैरिज होनी थी। शुक्रवार को वह अपने दोस्त कमल के साथ सगाई और शादी के कपड़े खरीदने निकला था। परिजनों के मुताबिक, “आज सुबह कृष को दिल्ली जाकर अपनी होने वाली पत्नी को लाना था, पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।” रात को हादसे की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे तो शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका था। शनिवार को शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

मां-बेटे का टूटा दीपावली का सपना—बबली ने बेटे गोलू से किया था कपड़े दिलाने का वादा

हादसे में मारी गई बबली मजदूर वर्ग से थी और झाड़ू-पोंछा व बर्तन धोकर घर चलाती थी। दीपावली के बाद उसके बेटे गोलू ने नए कपड़ों की जिद की थी। शुक्रवार को बबली ने वादा किया था कि शाम को चलकर कपड़े खरीदेंगे। घर से निकली तो पांच सौ मीटर दूर मौत ने उन्हें दबोच लिया। बबली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 वर्षीय गोलू गंभीर हालत में एस.एन. मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। पिता हरीश का रो-रोकर बुरा हाल है।

Oplus_131072

भानु प्रताप मिश्रा — बहन की शादी से पहले ही बहन-भाई का रिश्ता टूटा

मृतकों में शामिल भानु प्रताप मिश्रा जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय थे। आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले भानु की नवंबर में बहन की शादी तय थी। शुक्रवार को वह डिलीवरी पूरी कर घर लौट रहे थे। रास्ते में सामने से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। भानु की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी और डेढ़ साल का बेटा बिलख-बिलखकर बेसुध हो गए।

Oplus_131072

बंटेश सब्जी लेने निकला और लौटकर कभी नहीं आया

नगला बूढ़ी निवासी बंटेश मजदूर था। शाम को घर से सब्जी लेने निकला और रात को उसकी लाश अस्पताल में मिली। उसकी पत्नी पहले ही घर छोड़कर चली गई थी, वह भाई के साथ रहता था। भाई ने बताया, “सात बजे निकला था, आठ बजे तक लौट नहीं आया। जब अस्पताल पहुंचे तो वह नहीं रहा।”

मौत की मशीन बनी कार — पहले बाइक सवार को रौंदा, फिर पलट गई घर के बाहर

गवाहों के अनुसार, तेज रफ्तार कार ने पहले जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय भानु प्रताप को रौंदा, फिर आगे बढ़कर सड़क किनारे पैदल चल रहे मां-बेटे बबली और गोलू को कुचल दिया। कुछ मीटर आगे दो दोस्त कृष और कमल को भी कार ने उड़ा दिया। उसके बाद कार डिवाइडर से टकराई और पलटकर नवल किशोर के घर के बाहर गमी में बैठे लोगों पर गिर गई। कार के नीचे दबे राहुल और विक्की गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।

Oplus_131072

भीड़ का गुस्सा — चालक को पीटा, पुलिस ने पिस्टल तानकर छुड़ाया

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कार के शीशे तोड़कर चालक आशु गुप्ता को बाहर निकाला और जमकर पिटाई कर दी। भीड़ इतनी आक्रोशित थी कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। एक पुलिसकर्मी ने भीड़ पर पिस्टल तानकर किसी तरह आरोपी को बचाया।डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया, “आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ हत्या और लापरवाही से मौत की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। नशे की पुष्टि के लिए ब्लड सैंपल लिया गया है।”

तीन घंटे तक हंगामा, शहर भर की पुलिस मौके पर तैनात

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने तीन घंटे तक सड़क जाम रखी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रात करीब साढ़े 11 बजे जाकर स्थिति काबू में आई। इसके बाद एस.एन. मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी और पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ जुट गई। मृतकों के परिजनों की चीखें पूरे परिसर में गूंजती रहीं।

पूर्व पार्षद फौरन सिंह बोले — “नगला बूढ़ी हादसों का गढ़ बन चुका है”

पूर्व पार्षद फौरन सिंह ने कहा कि इस सड़क पर लगातार हादसे हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “पुलिस की चेकिंग और शराब ठेके की वजह से यहां हर वक्त अव्यवस्था रहती है। सड़क पर रोशनी नहीं, डिवाइडर टूटा हुआ है। प्रशासन अगर पहले ही कदम उठा लेता, तो पांच निर्दोष लोगों की जान न जाती।”

Oplus_131072

रात का घटनाक्रम (समयवार)

8:00 बजे: पुलिस ने नगला बूढ़ी पुलिया के पास देसी शराब ठेके पर चेकिंग शुरू की।

8:30 बजे: तेज रफ्तार नेक्सॉन कार पुलिस से बचने के लिए भागी और रास्ते में बाइक सवार को रौंदा।

8:35 बजे: कार ने मां-बेटे और दो दोस्तों को रौंदते हुए डिवाइडर से टकराई और घर के बाहर पलट गई।

8:40 बजे: पुलिस मौके पर पहुंची, भीड़ ने चालक को पकड़कर पीटा।

9:00 बजे: घायलों को एस.एन. मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

11:30 बजे: पुलिस ने हंगामा शांत कराकर सड़क खुलवाई।

नगला बूढ़ी हादसे ने फिर दिखा दिया कि आगरा की सड़कों पर नशा, रफ्तार और लापरवाही जानलेवा साबित हो रहे हैं। शादी की खुशियों में डूबे परिवारों पर मातम का साया छा गया है। यह सिर्फ एक सड़क दुर्घटना नहीं — बल्कि एक ऐसा हादसा है जिसने पांच परिवारों की जिंदगी उजाड़ दी और प्रशासनिक लापरवाही पर गहरे सवाल खड़े कर दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here