आगरा। डिजिटल युग में ऑनलाइन फ्रेंडशिप का खतरा अब खतरनाक हद तक बढ़ गया है। ताजगंज क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से बने रिश्ते ने दु:स्वप्न का रूप ले लिया। युवती ने थाना ताजगंज में शिकायत दर्ज कराई कि अभिषेक यादव नामक युवक ने उसे ब्लैकमेल और बदनाम किया, साथ ही धमकी देने के लिए हथियार लेकर उसके घर तक पहुंच गया।पीड़िता ने बताया कि सोशल मीडिया पर अभिषेक यादव से उसकी पहचान हुई थी और बातचीत के दौरान मुलाकातें भी शुरू हो गईं। इसी दौरान आरोपी ने युवती के भरोसे का दुरुपयोग करते हुए निजी तस्वीरें हासिल कर लीं। जब युवती ने संबंध आगे बढ़ाने या शादी से इनकार किया, तो आरोपी ने धमकी दी कि वह उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा। कुछ ही दिनों में यह धमकी सच साबित हुई और युवती की तस्वीरें विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट कर दी गईं, जिससे उसकी प्रतिष्ठा को भारी क्षति पहुंची।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने खुलेआम कहा कि उसके पिता पुलिस में हैं, इसलिए कोई उसे कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इसके बाद अभिषेक यादव अपने साथियों के साथ हथियार लेकर युवती के घर पहुंचा, परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी ने पहले युवती के घर की रेकी की थी और उसके भाई को फोन कर गालियां भी दी थीं।घटना की जानकारी मिलते ही ताजगंज थाना पुलिस हरकत में आई। आरोपी अभिषेक यादव, उसके पिता विजय किशोर यादव और अन्य के खिलाफ आईटी एक्ट, ब्लैकमेलिंग, धमकी और अभद्र व्यवहार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में दबिशें दे रही है।यह मामला केवल व्यक्तिगत अपराध नहीं है, बल्कि साइबर सुरक्षा की गंभीर चेतावनी भी है। विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी भी रिश्ते में अत्यधिक भरोसा न करें। यह घटना याद दिलाती है कि ऑनलाइन फ्रेंडशिप अब सिर्फ एक क्लिक की दूरी नहीं, बल्कि खतरनाक छलावा बन चुकी है, जहां भरोसा एक हथियार बन सकता है और निजता किसी के हाथों में खिलौना।

