छठ पूजा महापर्व 2025—श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता का भव्य संगम, सुरक्षा व्यवस्था रही अभूतपूर्व

0
Oplus_131072

डीसीपी अली अब्बास, एडीसीपी आदित्य और एसीपी महाडिक अक्षय संजय ने घाटों पर जाकर संभाली व्यवस्थाएं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व प्रशासनिक सहयोग से संपन्न हुआ छठ महोत्सव…

आगरा। भारतीय संस्कृति के सबसे पवित्र पर्वों में से एक छठ महापर्व सोमवार 27 अक्टूबर 2025 को ताजनगरी में अद्भुत श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता के वातावरण में मनाया गया। यमुना तट पर बसे पार्वती घाट, पोइया घाट और सीताराम घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना करते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया। पार्वती घाट पर पूर्वांचल छठ पूजा समिति, आगरा द्वारा आयोजित “छठ पूजा महोत्सव 2025” का शुभारंभ शाम चार बजे हुआ।

दीप प्रज्वलन कर महोत्सव

दीप प्रज्वलन कर महोत्सव का शुभारंभ महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने घाट पर की गई सजावट, स्वच्छता और जनसहयोग की भावना की सराहना की। महापौर ने स्वयं यमुना तट पर पहुंचकर छठी मैया को अर्घ्य अर्पित किया और परंपरागत पूजा संपन्न की।कार्यक्रम में अपर जिला जज काशीनाथ गुप्ता, अपर जिला जज ज्ञानेंद्र राव, अपर जिला जज डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी, जीएसटी विभाग के अधिकारी रमेश सिंह, पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक शैलेंद्र पांडेय सहित कई प्रशासनिक अधिकारी अपने परिवारों के साथ उपस्थित रहे।

निगरानी

🚨 पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी

डीसीपी अली अब्बास ने संभाली कमानपुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के निर्देशन में आगरा पुलिस ने इस वर्ष छठ पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर पर संगठित किया।पुलिस उपायुक्त (नगर) अली अब्बास, अपर पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आदित्य और सहायक पुलिस आयुक्त हरीपर्वत महाडिक अक्षय संजय ने स्वयं घाटों पर जाकर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की।थाना कमला नगर प्रभारी सुनीत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने पार्वती घाट पर बैरिकेडिंग, लाइटिंग, और भीड़ प्रबंधन की मजबूत व्यवस्था की। वहीं थाना न्यू आगरा क्षेत्र में पोइया घाट तथा थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में सीताराम घाट पर पुलिस और पीआरवी टीमें तैनात रहीं।सभी घाटों पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की गई ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को पहले ही रोका जा सके।

Oplus_131072

पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने कहा—“छठ महापर्व श्रद्धा और अनुशासन का प्रतीक है। हमारी प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा है। प्रत्येक पुलिसकर्मी इस भावना के साथ ड्यूटी करे कि हर श्रद्धालु सुरक्षित घर लौटे।”

🌾 स्वच्छता, सजावट और सहयोग का संगम

महोत्सव स्थल पार्वती घाट पर स्वच्छता, प्रकाश और सजावट की शानदार व्यवस्था मुख्य व्यवस्थापक राकेश शुक्ला के नेतृत्व में की गई। उनके साथ ओ.पी. गुप्ता, अखिलेश सिंह, प्रभु प्रसाद, आर.पी. राय, सत्येंद्र सिंह और एस.के. मिश्रा ने दिन-रात तैयारी में योगदान दिया।राकेश शुक्ला ने कहा—“छठ केवल पूजा नहीं, यह भारतीय संस्कृति के संयम, स्वच्छता और सहकारिता का संदेश है। यह पर्व हमें समाज और प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का स्मरण कराता है।” सायं अर्घ्य के समय यमुना तट का दृश्य भव्य था—हजारों दीपों से जगमगाता घाट, लोकगीतों की मधुर ध्वनि और आस्था से सराबोर वातावरण ने ताजनगरी को भक्ति में डुबो दिया।

अनुशासन

🙏 जनसहयोग से बना अनुकरणीय आयोजन

छठ पूजा महोत्सव की सफलता में सचिन कुशवाहा, पवन, विकास कुशवाहा, प्रेमशंकर (प्रधान), हर्षित, अनीश यादव, लोकेश शर्मा, राजकुमार, श्यामसुंदर, प्रमोद कुमार, सोनू यादव, शुभम यादव, हिमांशु यादव, धर्मेंद्र वर्मा, सतेंद्र सिंह, प्रभु प्रसाद, सूरज कुशवाहा, रामू, आकाश प्रसाद, अनिल, विकास कुशवाह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दीं।समापन अवसर पर मुख्य व्यवस्थापक राकेश शुक्ला ने सभी श्रद्धालुओं, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा—“छठ महापर्व ने एक बार फिर सिद्ध किया कि जब समाज, प्रशासन और नागरिक मिलकर कार्य करते हैं, तब हर आयोजन आदर्श बन जाता है। पार्वती घाट को स्वच्छ, सुरक्षित और संस्कारित घाट के रूप में स्थापित करना अब हम सभी का संकल्प है।”

छठ पूजा महापर्व 2025

🪔 आगरा में छठ पूजा महापर्व 2025 केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं रहा, बल्कि यह सामाजिक एकता, अनुशासन और जन-प्रशासनिक सहयोग का अनुपम उदाहरण बन गया। श्रद्धालुओं की आस्था और प्रशासन की सतर्कता ने यह सिद्ध कर दिया कि जब “भक्ति और व्यवस्था” साथ चलते हैं, तो हर पर्व आस्था का उत्सव बन जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here