पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद

0
Oplus_131072

फिरोजाबाद। बुधवार को थाना पचोखरा पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली है।जानकारी के मुताबिक, थाना पचोखरा प्रभारी अमित तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अम्बुज पुत्र गिरीश चन्द्र और कलुआ उर्फ विनय प्रताप पुत्र शंकर लाल, निवासी कस्बा नारखी, थाना नारखी, जनपद फिरोजाबाद बताया। दोनों अभियुक्तों से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने जनपद फिरोजाबाद से कई स्थानों से बाइक चोरी करने की बात कबूली। पुलिस टीम ने उनकी निशानदेही पर तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इनमें दो बाइक थाना उत्तर क्षेत्र से चोरी की गई थीं जबकि तीसरी बाइक बिना नंबर प्लेट की संदिग्ध स्थिति में मिली।

थाना प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त शातिर वाहन चोर हैं और पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। उनके खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।थाना पचोखरा पुलिस की इस कार्रवाई की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि लगातार हो रही बाइक चोरी से आमजन परेशान थे, ऐसे में चोरों की गिरफ्तारी से राहत मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जो भी अपराधी इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

📍 🟩 रिपोर्ट: Agra Live News Digital Desk

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here