आगरा। बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे शुक्रवार को ताजनगरी आगरा पहुंच रहे हैं। वह यहां अपनी नई फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के प्रमोशन के लिए आएंगे। फिल्म का प्रदर्शन शुक्रवार से श्री टॉकीज में शुरू हो रहा है। इसी मौके पर अभिनेता हर्षवर्धन राणे सुबह सिनेमाघर पहुंचकर दर्शकों से मुलाकात करेंगे।जानकारी के अनुसार, फिल्म का मॉर्निंग शो सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा। इस दौरान हर्षवर्धन राणे खुद थियेटर के अंदर मौजूद रहेंगे और शो देखने पहुंचे दर्शकों से रूबरू होकर बातचीत करेंगे। वे फिल्म की कहानी, अपने किरदार और शूटिंग अनुभव के बारे में चर्चा करेंगे।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें हर्षवर्धन राणे एक ऐसे दीवाने प्रेमी के किरदार में नजर आने वाले हैं जो अपनी मोहब्बत के लिए हर हद पार कर देता है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा चुका है और अब इसके रिलीज को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।
आगरा में फिल्म के प्रमोशन को लेकर फैंस में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है। कई दर्शक हर्षवर्धन राणे की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।अगर आप भी अपने पसंदीदा एक्टर से मिलना चाहते हैं, तो शुक्रवार सुबह श्री टॉकीज पहुंचें। फिल्म का मॉर्निंग शो सुबह 9:45 बजे शुरू होगा और टिकट बुकिंग पहले से जारी है।
📍 स्थान: श्री टॉकीज, आगरा
🕘 समय: सुबह 9:45 बजे
🎟️ बुकिंग: चालू है – सीटें सीमित!
👉 मौका न चूकें — हर्षवर्धन राणे से आमने-सामने मिलने का शानदार अवसर!

